Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को बड़ी...

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को बड़ी राहत, HC ने इस मामले में सुनाया अहम फैसला

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चन्नी सहित अन्य नेताओं को कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले मामले में राहत दी है।

हाईकोर्ट ने चन्नी और अन्य नेताओं पर धारा 188 के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। बता दें कि उनपर कोविड पीरियड के दौरान डी.सी. के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।

चन्नी सहित अन्य नेताओं पर चंडीगढ़ के अलग-अलग थानों में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। उस समय चन्नी और अन्य नेता कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए विरोध कर रहे थे। इसके बाद उनपर लॉकडाउन के दौरान लगाए गए नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया था।

सभी नेताओं और चन्नी ने इन एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसपर मजिस्ट्रेट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि धारा-188 और धारा-144 कोविड-19 के दौरान लगाई थी इसलिए अब इन एफआईआर को खारिच किया जाता है।

spot_img