Saturday, February 8, 2025
HomeLatestबड़ी खबर: पंजाब के इस जिले में GST विभाग...

बड़ी खबर: पंजाब के इस जिले में GST विभाग में पड़ी बड़ी Raid, 4 लोग हुए गिरफ्तार

पंजाब (TES): जालंधर के GST विभाग से एक बड़ी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जी.सी.टी. विभाग ने बोगस के मामले में कार्रवाई करते हुए जालंधर के 4 व्यक्तियों को हिरासत ले लिया है। कहा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति फर्जी फर्मे खोलकर जी.एस.टी. में हेरफेर करके आई.टी.सी. के द्वारा विभाग से बड़े स्तर फ्रॉड करने का मामला आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी पकंज कुमार उर्फ पकंज आनंद पुत्र परवेश आनंद कालिया कालोनी का रहने वाला है, जो मैसर्ज गगन ट्रेडिंग कम्पनी, कृष ट्रेडिंग कम्पनी, बालाजी ट्रेडिंग कम्पनी, पी.के. ट्रेडिंग कम्पनी, कृष इंटरप्राइजेज, पकंज सक्रैप कम्पनी चलाने का काम करते हैं।

वहीं दूसरा आरोपी रविंदर सिंह पुत्र हरपाल सिंह, कोर्ट रामदास नगर का रहना वाला है जो मैसर्ज गुरुहरहाय ट्रेडिंग कम्पनी से फर्जी फर्म चलाता है। तीसरा आरोपी गुरविंदर सिंह, काला सिंघा रोड इश्वर नगर जालंधर का निवासी है, जो शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म चलाता था। इसके अलावा चौथा आरोपी अमृतपाल सिंह पुत्र कुलविंद्र सिंह, ढिलवां कालोनी रामा मंडी का निवासी मैसर्ज नोर्थ वोगे के नाम से फर्म चलाता था।

जी.एस.टी विभाग के एडिशन कमिश्नर ने पूरे आप्रेशन को दिया अंजाम

बता दें, इस इस पूरे आप्रेशन को GST विभाग के एडिशन कमिश्नर स्टेट टैक्स वन इनवेस्टीगेशन विराज एस. टीडके (आईएएस) के नेतृत्व में पूरा किया गया। इस मामले से जुड़ी बात करते हुए एस. टीडके ने कहा कि पकड़े गए चारों आोरपी बोगस फर्म बनाकर बिलिंग करके विभाग को ठग रहे थे। हमारे द्वारा आज किए एक आप्रेशन के जरिए इन्हेंकपड़ा गया।

बता दें, इस बड़े काम को पूरा करने में ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टीगेशन पवनजीत सिंह, डी.सी.एस.टी अजय कुमार अस्सिटेंट शुभि आंगरा, अमन गुप्ता, मोबाइल विंग के डिप्टी डायरेक्टर कमलप्रीत सिंह, अनुराग भारती रजमनदीप कौर, नवजोत शर्मा, बलजीत कौर और एस.टी.ओ की टीम ने काबिले तारीफ काम किया।

 

spot_img