Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsसिद्धू की ताजपोशी से जुड़ी बड़ी खबर, होगा बड़ा...

सिद्धू की ताजपोशी से जुड़ी बड़ी खबर, होगा बड़ा राजनितिक धमाका

चंडीगढ़ (Exclusive): आज नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी कई मायनों में खास होने वाली है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर आज सिद्धू कमान संभालने जा रहे हैं। इस दिन की खास बात यह भी है कि आज एक ही मंच पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू साथ दिखाई देंगे।

फिलहाल जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समागम में 11 मंत्रियों सहित 29 विधायकों की तरफ से हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। यानी कि यह लोग आज ताजपोशी में नहीं शामिल होंगे।

वहीं दूसरी तरफ सिद्धू की तरफ से भेजे गए होते पर लगभग 55 विधायकों की तरफ से हस्ताक्षर किए गए हैं। सिंदूर की तरफ से सभी को इस बारे में न्योता भी भेजा गया था। वही जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था जिसके जवाब में बीते दिन कैप्टन न्योते को स्वीकार कर समागम में पहुंचने का आश्वासन दिया था।

पंजाब कांग्रेस में बनने जा रही नई टीम अब क्या पंजाब के बदतर हो रहे हैं हालातों से निपट पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धू की ताजपोशी ने लंबे समय से इन दोनों के बीच चलती आ रही खींचतान को कम कर दिया है।

spot_img