Wednesday, April 30, 2025
HomeLatest'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल से जुड़ी बड़ी...

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल से जुड़ी बड़ी खबर, खुफिया एजेंसियों ने किया Alert

पंजाब (TES): ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनकी जान को खतरा है। मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने इस खबर को लेकर पंजाब पुलिस को सतर्क कर दिया है। उनका कहना है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुखी पर जानलेवा होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि पंजाब की शांति भंग करने की कोई साजिश रच रहा है।

वहीं सूत्रों से भी पता चला है कि पंजाब पुलिस को ये जानकारी मिल गई है। बता दें कि अमृतपाल वारिस पंजाब दे के प्रमुख है, जो बीते कुछ दिनों से विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं कुछ समय पहले ही अजनाला में हुई हिंसा को लेकर भी माहौल काफी गरमाया हुआ है। यहां आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने में की हिंसा का उद्देश्य उनके समर्तक को जेल से रिहा करवाना था। ऐसे में वे इसमें पूरी तरह से कामयाब भी हो गए।

 

spot_img