Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर से...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर से जुड़ी सामने आई बड़ी खबर

फरीदकोट (TES): सिद्धू मूसेवाला की हत्या में साथ होने के जुर्म में गैंगस्टर मोनू डाग को सजा सुनाई गई। ऐसे में वे फरीदकोट जेल में अपनी सजा काट रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर पर और भी कई केस दर्ज हैं। मगर बीते कुछ समय से फरीदकोट का ये जेल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें, आए दिन जेल में सर्च अभियान दौरान पाबंदीशुदा सामान कैदियों से मिल रहे हैं। ऐसे में अब गैंगस्टर मोनू डागर से पुलिस को एनड्रायड फोन मिला है।

अन्य 14 फोन हुए बरामद

बता दें, गैंगस्टर मोनू के अलावा अन्य हवालातियों और कैदियों से कुल 14 फोन बरामद हुए हैं। इसके कारण अब पुलिस ने 4 हवालती और 2 कैदियों के खिलाफ FIR कर ली है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जु़ड़ा मोनू

जानकारी के लिए बता दें, ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से संबंध रखता है। मौनू हरियाणा का एक बेहद खतरनाक गैंगस्टर है। बताया जा रहा है कि सिद्धू की हत्या के दौरान इसी ने शूटरों को गाड़ियां और कई चीजें मुहैया करवाई थीं। फरीदकोट जेल में हाई सिक्योरिटी जोन में बंद होने के बावजूद भी गैंगस्टर मोनू फोन यूज करता आ रहा है।

आए दिन सुर्खियां बटोर रहा जेल

वहीं दूसरी ओर पुलिस के लगातार कह रही है कि जेल में सख्ती की हुई है। मगर इसके बावजूद भी आए दिन से जेल संबंधी कोई ना कोई बात सामने आ ही जाती है। जेल में कैदियों से आए दिन फोन और अन्य गैर कानूनी सामान बरामद हो रहा है। ऐसे में इन दिनों जेल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अब जेल में सख्ती होने के बाद ये सवाल उठता है कि आखिर गैंगस्टर के बास फोन आया कैसे?

फॉरेंसिक टीम के पास भेजा फोन

फोन बरामद होते ही पुलिस ने उसे तुरंत फॉरेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेज दिया। वे फोने से डाटा चैक करके गहराई से इसकी जांच में जुटे हैं। इससे वे पता लगाएंगे कि खतरनाक गैंगस्टर मोनू आखिर किस से संपर्क कर रहा था? ऐसे में अब पुुलिस का दावा है कि जांच के बाद काफी राज खुल सकते हैं। इससे पुलिस को इसके अन्य साथी मिलने में मदद भी मिल सकती है।

spot_img