Sunday, April 20, 2025
HomeLatestगैंगस्टर भूप्पी राणा को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने...

गैंगस्टर भूप्पी राणा को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा पुलिस रिमांड

खरड़ (Exclusive): मशहूर गैंगस्टर भूप्पी राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गैंगस्टर को कल अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने आरोपी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, बलौंगी पुलिस ने इसी साल 18 अक्तूबर को एक गैंग के 3 गुर्गे को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस कस्टडी के दौरान गुर्गे ने भूप्पी राणा का नाम लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल करके उसे सेंट्रल जेल बठिंडा से हिरासत में लिया।

गौरतलब है कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद भूप्पी राणा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इस हत्याकांड का बदला लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों का नाम बताने वाले को 5 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।

इस पोस्ट में राणा ने जग्गू भगवानपूरिया सहित अन्य गैंगस्टरों का भी जिक्र किया था, जिसके बाद से भूप्पी राणा काफी चर्चा में आ गए थे। बताया जाता है कि राणा व गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। राणा के अलग-अलग राज्यों में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल बठिंडा जेल में बंद थे लेकिन अब उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

spot_img