Friday, March 14, 2025
HomeLatestPunjab में धरना लगाकर बैठे किसानों को लेकर बड़ी...

Punjab में धरना लगाकर बैठे किसानों को लेकर बड़ी खबर, CM Mann आज करेंगे मीटिंग

जालंधर (Exclusive): पिछले कुछ दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर जालंधर के धन्नोवाली हाईवे के पास धरने पर बैठे हुए हैं। पंजाब सरकार द्वारा मांगे पूरी ना की जाने पर कल किसानों ने रेलगाड़ियों का भी चक्का जाम कर दिया। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, अब रेलवे ट्रैक पर बैठों किसानों को लेकर अहम खबर सामने आई है। दरअसल, आंदोलन और आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज किसानों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें वह किसानों की समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे। सीएम मान के इस फैसले से किसान रेलवे ट्रैक को खाली करने के लिए मान गए हैं।

बताया जा रहा है कि सीएम मान किसानों से दोपहर 12 बजे मीटिंग करेंगे। उधर, प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह दोबारा रेलवे ट्रैक जाम कर देंगे।

गौरतलब है कि किसानों ने सरकार से अपनी लंबित मांगों व गन्ने के एम.एस.पी. को बढ़ाने की मांग रखी थी। इसके लिए वह हाईवे पर 4 दिन से धरना लगाकर बैठे हैं। आंदोलन के चलते रेल विभाग ने 24 नवम्बर को भी कई गाड़ियां रद्द कर दी थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़े।

बता दें कि गुरुवार दोपहर को 12 बजे किसान रेल ट्रैक पर बैठ गए थे,। इसके कारण शान-ए-पंजाब को लुधियाना स्टेशन पर ही रोक दिया गया जबकि कटिहार एक्सप्रैस चहेड़ू के पास लंबे समय तक खड़ी रही। इसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

spot_img