गुरदासपुर (Exclusive): पंजाब में आई बाढ़ ने कहर मचाया हुआ है। बाढ़ के कारण गुरदासपुर, चक्क शरीफ से भैणी मियां खां जाने वाले पुल टूट गया है। जिला योजना बोर्ड गुरदासपुर के अधिकारियों ने इस पुल का निरीक्षण किया और इसे असुरक्षित घोषित कर दिया। किसी भी हादसे को रोकने के लिए पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह पुल एक नाले पर बना है, जो बाढ़ के पानी तेज बहाव तेज में क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि भैणी मियां खां से तुगलवाल, घोडेवा, गुरदासपुर, पुराना शाला, तिबडी होते हुए चक्क शरीफ पहुंचा जा सकता है।
दूसरा मार्ग चक्क शरीफ से झंडा गुजरां और कोटला गुजरां से होते हुए भैणी मियां खां तक है। इसके अलावा तीसरा मार्ग चक्क शरीफ से बलवंडा, राजू बेला, छिछरा से गुजरता है।