Saturday, July 26, 2025
HomeLatestबड़ी खबरः अमृतपाल सिंह को लेकर हाईकोर्ट में पटीशन...

बड़ी खबरः अमृतपाल सिंह को लेकर हाईकोर्ट में पटीशन दायर

चंडीगढ़ (TES): Petition filed in High Court regarding Amritpal Singh पंजाब में दो दिन से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट आया है। मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है तथा एक पटीशन दायर की गई है। पटीशन वारिस पंजाब दे के लीगल एडवाईज़र इमान सिंह खारा ने दायर की है।

पटीशन में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ रखा है लेकिन पेश नहीं किया जा रहा है। Habeas Corpus नाम की इस पटीशन  में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है। 24 घंटे के बाद भी पुलिस कुछ नहीं बता रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अमृतपाल गिरफ्तार हो गया है।

30 घंटे बाद भी अमृतपाल को अदालत में नहीं पेश किया गया है। खारा का कहना है कि यह संभव नहीं है कि 60 पुलिस की गाड़ियों के काफिले से अमृतपाल सिंह कैसे भाग गए।

पटीशन में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह का फेक एन्काऊंटर हो सकता है। इस मामले में अदालत में पंजाब सरकार की तरफ से एडवोकेट विनोद घई  ने सरकार का पक्ष पेश किया तथा कहा कि अमृतपाल सिंह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

अदालत की तरफ से इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर दिया है तथा 21 मार्च को दोबारा इस मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट ने वारंट अफिसर तैनात करने की पटीशनर की मांग ठुकरा दी है। इस मामले में अमृतसर तथा जालंधर देहाती पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किए गए हैं।

क्या है Habeas Corpus

पुलिस किसी भी नागरिक को बिना चार्ज किये महीनों, वर्षो तक कारागार में बंदी बना कर रख सकते है ऐसे में उन नागरिको के पास विरोध करने या चुनौती देने का कोई कानूनी साधन उपलब्ध नहीं होता है। बंदी प्रत्यक्षीकरण रिट (Habeas Corpus)  गैरकानूनी बंदी या हिरासत में लिए जाने के खिलाफ़ नागरिकों के पास एक हथियार है जो नागरिकों को अपने हितो की रक्षा का लिए उच्चतम न्यायालय जाने का शक्ति प्रदान करता है।

spot_img