Saturday, April 26, 2025
HomeLatestUPI Lite यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, RBI ने...

UPI Lite यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, RBI ने लिया यह अहम फैसला

नई दिल्ली (Exclusive): भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफ़लाइन मोड में यूपीआई-आधारित भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए यूपीआई लाइट लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। इससे कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में फीचर फोन यूजर्स को काफी फायदा होगा।

बता दें कि यूपीआई लाइट, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का एक कम या बिना इंटरनेट वाला संस्करण है। बता दें कि इंटरनेट सुविधा से वंचित यूजर्स के लिए ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी, जो कुछ ही समय में लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई।

UPI लाइट कैसे काम करता है?
यूपीआई लाइट आपकी पसंद के यूपीआई ऐप पर एक वॉलेट के रूप में काम करता है। इसमें उपयोगकर्ता प्रति दिन अपने बैंक खाते से 2,000 रुपये तक स्टोर कर सकता है। इस राशि का उपयोग एक लेनदेन में 500 रुपये तक का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।

आप Paytm, GPay, BHIM, PhonePe जैसे ऐप्स में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी एक बटन के एक क्लिक में 500 रुपये तक संग्रहीत धन खर्च या भेजा जा सकता है।

spot_img