जालंधर (EXClUSIVE): अब आप भी जालंधर से दिल्ली की दूरी कुछ ही घंटों में पूरी कर पाएंगे। दरअसल, जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द ही दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 मार्च से स्टार एयर कंपनी की पहली फ्लाइट आदमपुर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। बताया जा रहा है कि पहली फ्लाइट दोपहर के बाद रवाना होगी।
कंपनी दो दिन में फ्लाइट डिटेल शेयर करेगी, जोकि रोजाना आदमपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। स्टार एयर कंपनी की फ्लाइट में 12 बिजनेस क्लास और 64 इकोनमी क्लास सीटें उपलब्ध होंगी। वहीं, एम्ब्रेयर ई.आर.जे.-175 में कुल सीटें 76 हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन किया था, जोकि 40 एकड़ तक फैला हुआ है। इस नए टर्मिनल को 6 हजार स्क्वायर फीट में बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि सरकारी कंपनी द्वारा जल्द ही आदमपुर एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी है जबकि स्टार एयर कंपनी ने भी स्टाफ के लिए भर्ती शुरू कर दी है।