

मानसा: कल गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा तिरंगा फहराया गया। इस खास मौके पर मंत्री जी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए उनके बारे में बात की।
मंत्री जी ने कहा कि वे दिवंगत सिद्धू के परिवार की बेहद इज्जत करते हैं। वहीं सिद्धू के सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
इसके साथ ही आगे बात करते हुए मंत्री जी ने मंडी बोर्ड द्वारा राम दत्ता सड़क को मूसेवाला के नाम पर करने का ऐलान किया। इस खास खबर को सुनकर सिद्धू के माता-पिता और फैंस को बेहद खुशी हुई होगी।
मंत्री जी ने अपने भाषण में आगे कहा कि वे सिद्धू के माता-पिता का दर्द अच्छे से समझ सकते हैं। वहीं उन्होंने पंजाब में लंबे समय से आपराधिक गैंग के सरगरम होने की भी बात की। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार इन अपराधियों को लेकर काफी सख्त हो चुकी है।
वे जल्द से जल्द ही इनसबका खात्मा कर देगी। ऐसे में पंजाब की भूमि भ्रष्टाचार और इसतरह के जुल्मों का शिकार होने से मुक्त हो जाएगी।