Sunday, April 20, 2025
HomeLatestपंजाबी युवाओं के लिए बड़ी खबर, शहादत दिवस पर...

पंजाबी युवाओं के लिए बड़ी खबर, शहादत दिवस पर CM Mann ने दिया तोहफा

लुधियाना (Exclusive): शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं के लिए खास ऐलान किया है।

सीएम मान ने कहा कि पढ़ाई में मेरिट लिस्ट में आने वाले युवाओं को सरकार खुद नौकरियां देगी, वो भी बिना किसी सिफारिश के। सीएम मान ने पंजाबी युवाओं को मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यार्थी को ट्रेनिंग देने के लिए यूपीएससी सैंटर खोले जा रहे हैं।

बता दें कि सीएम मान ने गांव सराभा में शहीद करतार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कहा कि हम शहीदों के पैरों की धूल के बराबर नहीं हैं लेकिन अगर थोड़ा सोच के अनुसार चलें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।

इसी के साथ सीएम मान ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट 70% बन चुका है और जल्द ही यहां हवाई शुरू की जाएगी। चूंकि यह एयरपोर्ट शहीद करतार सिंह सराभा की धरती पर बन रहा है इसलिए इसका नाम भी उन्हीं पर रखा गया है।

spot_img