Sunday, April 20, 2025
HomeLatestPunjab में पंचायत चुनाव को लेकर सामने आई बड़ी...

Punjab में पंचायत चुनाव को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जारी हुई ये Notification

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाब में अगले साल चुनावी बिगुल बजने वाला है। दरअसल, पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, पंजाब में अगले महीने पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं।

फाइनल वोटर सूची तैयार करने के आदेश

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सभी डीसी दफ्तरों में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा सात जनवरी तक फाइनल वोटर सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी या फरवरी के पहले हफ्ते चुनाव हो सकते हैं।

नई अधिसूचना के मुताबिक, 20 दिसंबर तक मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन तैयार करना होगा। इसके बाद ड्राफ्ट नोटिफिकेशन में क्लेम और ऑब्जेक्शन पांच जनवरी तक क्लियर होंगे। फिर फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

सरकार ने लिया यू-टर्न

बता दें कि, पंजाब में पंचायती चुनावों को लेकर काफी विवाद खड़ा हो चुका है क्योंकि सरकार ने छह महीने पहले ही पंचायत भंग कर दी थी। जब मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा तो सरकार ने इस पर यू-टर्न ले लिया।

spot_img