चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में मौसम को लेकर एक विशेष बुलेटिन जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में साफ कहा गया है कि आने वाले दिनों में मौसम करवट बदल सकता है। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में पंजाब में झमाझम बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे उसम भरे गर्मी के दिनों से लोगों को राहत मिलेगी। विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान लुढ़केगा। इसके साथ हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मॉनसून पंजाब में बहुत देर से दस्तक दे चुका है लेकिन अभी भेजा मजा में बारिश को लेकर किसान तरस रहे हैं। ऐसे नहीं है खबर उनके लिए राहत भरी है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहेगा।