

नेशनल डेस्क (Exclusive): मौसम विभाग को कई बार अपनी भविष्वाणी को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही इस बार भी हो रहा है। मौसम विभाग ने हाल ही में दिल्ली को लेकर भविष्वाणी की थी लेकिन अब उसे इस बारे में गलती माननी पड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के ऊपर दक्षिणपश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने को लेकर कई पूर्वानुमान में त्रुटियों को लेकर माफ़ी मांगी है। विभाग ने कहा कि राजधानी में मानसून के आगे बढ़ने की भविष्यवाणी करने में संख्यात्मक मॉडलों द्वारा ऐसी विफलता “दुर्लभ और असामान्य” है। इसके साथ ही विभाग ने स्वीकार किया कि इस बार दिल्ली के लिए उसकी भविष्यवाणियां गलत थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भारत में मानसून से लेकर लगभग सभी राज्यों में कब तक मानसून पहुंचेगा उस पर भविष्वाणी की थी। लेकिन विभाग का यह अनुमान तब गलत हो गया जब दिल्ली में महत्वपूर्ण बारिश नहीं हुई।
फिलहाल अभी के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत सहित कई राज्यों में लोगों को गर्मी की मार से राहत मिली है। इतना ही नहीं मौसम विभाग की मानें तो पंजाब व हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की बारिश होगी। इतना ही नहीं आने वाले 24 घंटे बेहद सुहावने होंगे। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में मानसून जमकर बरसेगा।