Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestजालंधर में बड़ी घटना, मौ मांस ले जा रहे...

जालंधर में बड़ी घटना, मौ मांस ले जा रहे लोगों पर गुस्साए लोग, पुलिस ने यूं संभाला मामला

जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर में देर रात उस वक्त हंगामा मच गया जब गौ मांस ले जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि लुधियाना के बजरंग दल को गौ मांस तस्करी की सूचना मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, देर रात एक ट्रक गौ मांस को पठानकोट चौक से जे. एंड के. लेकर जा रहा था, तभी लुधियाना के बजरंग दल उन्हें घेर लिया और ट्रक में सवार 3 लोगों को पकड़ा, जिन्होंने रास्ते में भी मांस बेचा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 के प्रभारी प्रदीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और गुस्साई भीड़ के बीच में से ट्रक व 3 लोगों को थाने लेकर आए।

बजरंग दल को मिली सूचना के मुताबिक, ट्रक में से आधा गौ मांस रास्ते में भी बेचा गया जबकि आधा आगे ले जाया जा रहा था। इसके बाद बजरंग दल की टीम ने ट्रक नंबर देखकर उसे रुकवा लिया। इस दौरान मोबाइल कारोबारी राजीव दुग्गल भी मौजूद थे। उन्होंने ट्रक पर चढ़ कर उसे आगे नहीं जाने दिया और तुरंत पुलिस को खबर दी।

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा इतना था कि वह ड्राइवर समेत ट्रक में सवार बाकी 3 लोगों को लेकर भी उग्र हो रहे थे। हालांकि एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह ने सूझबूझ से मामले को संभाला। बजरंग दल व हिंदू संगठन ट्रक ने मांग की है कि उन्होंने जहां भी गौ मांस बेचा है, उसका पता लगाया जाए। साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।

spot_img