

जालंधर: अगर आपको भी हिंदी या इंग्लिश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना मुश्किल लगता है तो परेशान ना हो… पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए इंडीनियरिंग करना आसान हो जाएगा। दरअसल, पंजाब के इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ने यह फैसला किया है कि आगामी सैशन से इंजीनियरिंग की शिक्षा राज्य की मातृभाषा पंजाबी में भी शुरू हो जाएगी।
ऐसा केंद्र सरकार की पहल पर पंजाबी भाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। पंजाब की सरकारी महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी बठिंडा को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह इंजीनियरिंग की पुस्तकों का पंजाबी में अनुवाद करवाए। जानकारी के मुताबिक, अनुवाद का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही इंजीनियरिंग की पुस्तकें पंजाबी में भी उपलब्ध होंगी।