

अंबाला (EXClUSIVE): किसानों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अंबाला पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का अपना फैसला वापस ले लिया है।
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने अंबाला में आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामले दर्ज किए हैं।
इसी के चलते, किसान नेताओं की संपत्ति और बैंक खातों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। अंबाला पुलिस का दावा है कि किसानों ने अपने आंदोलन के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
हरियाणा पुलिल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर संपत्ति को नुकसान होगा तो उसकी वसूली तोड़फोड़ करने वालों की संपत्ति जब्त करके की जाएगी। पुलिस का यह भी दावा है कि आंदोलन में 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और 3 की मौत भी हो गई है।