Saturday, April 19, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब के बागी मंत्रियों और विधायकों को तगड़ा झटका,...

पंजाब के बागी मंत्रियों और विधायकों को तगड़ा झटका, सोनिया गांधी ने कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े धमाके हो रहे हैं। एक तरफ पंजाब कांग्रेस दो फाड़ नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई मंत्री और विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं। इस समय कांग्रेस पार्टी अपने विरोधियों के साथ-साथ अंदरूनी कलह से भी दो-दो हाथ कर रही है। ऐसे में विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब हाईकमान भी सख्त हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने पंजाब के सभी बागी नेताओं और बाकी मंत्रियों और विधायकों को एक साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिन हरीश रावत ने भी सभी को लताड़ा था और कहा था कि आगामी चुनाव कैप्टन की अगुवाई के अंतर्गत ही लड़े जाएंगे। अब सोनिया गांधी का बयान सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है कि हाईकमान को अभी भी कैप्टन पर ही ज्यादा भरोसा है।

spot_img