Thursday, October 16, 2025
HomeLatestApple को तगड़ा झटका, इस देश के सरकारी कर्मियों...

Apple को तगड़ा झटका, इस देश के सरकारी कर्मियों के लिए Ban हुआ iPhone

नई दिल्ली (Exclusive): चीनी सरकार ने Apple iPhones का उपयोग करने पर बैन लगा दिया है। सरकारी अधिकारियों को भी इन उपकरणों को कार्यालय में लाने की इजाजत नहीं होगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, चीनी सरकार ने यह कदम विदेश टेक्नोलॉजी पर निर्भरता कम करने और साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए किया है।

डब्ल्यूएसजे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन नहीं चाहता कि देश की कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी बाहर जाए। सीनियर अधिकारियों ने चैट ग्रुप्स और मीटिंग में अपने जूनियर्स को इस बात की जानकारी दी है। चीन का यह कदम एप्पल सहित कई बड़े विदेश ब्रांड्स बाजार को नुकसान पहुंचा सकता है।

बता दें कि पॉपुलर मोबाइल ब्रांड एप्पल का सबसे बड़ा मार्केट चीन है। कंपनी को चीन से 19 फीसदी मुनाफा होता है। हालांकि चीन के इस कदम पर एप्पल का कोई बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि चीन ने पहले ही कुछ बड़े अधिकारियों के एप्पल आईफोन इस्तेमाल यूज पर बैन लगाया हुआ था लेकिन अब उन्होंने इसका दायरा बढ़ा दिया है। दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए प्रतिबंधों से दुनिया भर में बाजार और अधिक अलग-थलग हो सकते हैं।

कंपनी एक हफ्ते से भी कम समय में iPhone 15 सीरीज के तहत अपने एडिशन की नई लाइन लॉन्च करेगी। ऐसे में कोई भी कार्रवाई देश में iPhones की बिक्री को नुकसान पहुंचा सकती है। Apple 12 सितंबर को चार नए फोन लॉन्च करेगा जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं।

spot_img