HomeLatestPunjab Police का बड़ा एक्शन, 128 टीचिंग फेलोज के...

Punjab Police का बड़ा एक्शन, 128 टीचिंग फेलोज के खिलाफ दर्ज की FIR

गुरदासपुर (Exclusive): पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, गुरदासपुर पुलिस ने 128 टीचिंग फेलो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विजिलेंस ब्यूरो ने एक सूची जारी की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने टीचिंग फेलो घोटाले मामले में 128 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि विजिलेंस विभाग मोहाली ने 28 अगस्त 2023 को विभिन्न जिलों के पुलिस प्रमुखों को पत्र जारी किया था, जिसमें उन्होंने इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्टूबर को मलेरकोटला पुलिस ने 7 टीचिंग फैलोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने कहा था कि 19 जिलों के टीचरों ने जाली सर्टीफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल की है इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि कई जिलों में भर्ती किए गए 9998 टीचिंग फैलोज ने धोखाधड़ी से नौकरी हासिल की है। रिपोर्ट के आधार पर फारिग किए गए 583 टीचिंग फैलोज में से 457 के सर्टिफिकेट जाली पाए गए। इसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की सिफारिश की गई।

spot_img