चंडीगढ़ (Exclusive): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्रवाई की।
दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को चंडीगढ़ में गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि एनआईए ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का चंडीगढ़ में एक घर और अमृतसर जिले के बाहरी इलाके में स्थित पैतृक गांव खानकोट 46 कनाल जमीन जब्त कर ली है।
बता दें कि गुरपतवंत सिंह ने हाल ही में कनाडा के हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी, जिसके बाद से ही उसकी कड़ी निंदा की जा रही थी। उन्होंने कहा, “हर कनाडाई को बिना किसी डर के जीने का हक है। हाल ही में, हमने कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाते हुए घृणित टिप्पणियां देखी है। रूढ़िवादी हमारे हिंदू पड़ोसियों और दोस्तों के खिलाफ इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं. हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है और उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा।”
ऑनलाइन वीडियो में कहा गया कि देश में आक्रामकता, नफरत, धमकी या भय पैदा करने वाले कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। बता दें कि कनाडा ने भारत पर आरोप लगाया है कि उनके एजेंटों ने खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की है, जिससे दोनों देशों में टेंशन बढ़ गई है। यह वीडियो इसी तनाव के बीच सामने आया है।