जालंधर (Exclusive): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की पंजाब में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच ईडी की टीम ने गुरुवार को सुबह-सवेरे पंजाब के एक और मंत्री के घर पर दस्तक दी है। दरअसल, कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के आवास पर ईडी ने छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक, जालंधर से आई ईडी की एक टीम ने अमलोह के वार्ड नंबर 6 स्थित धर्मसोत के आवास पर दबिश दी। हालांकि अभी तलाशी जारी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान साधु सिंह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी और बेटा गुरप्रीत सिंह घर पर ही मिले।
साधु सिंह धर्मसोत के अलावा जंगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों के घर पर भी छापामारी की गई है। टीमें अभी घर के अंदर मौजूद हैं। बता दें कि पंजाब विजिलेंस ने इसी साल छह फरवरी को धर्मसोत को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
शुरुआती जांच में सामने आया था कि 2016 से लेकर 2022 तक धर्मसोत और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपए थी और खर्च 8.76 करोड़ रुपए किए गए थे। जो 6.39 करोड़ रुपए ज्यादा थे। इससे पहले धर्मसोत का नाम जंगलात घोटाले में भी आ चुका है।