Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के...

ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर मारा छापा, बरामद किया 5 करोड़ कैश

हरियाणा (Exclusive): गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की, जिससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किए गए अवैध खनन के मामलों के बाद ईडी की यह बड़ी कार्रवाई है।

ईडी की टीमों ने यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनआईएल नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की और इसी दौरान ईडी ने करोड़ों की नकदी जब्त की है।

दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आए खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। यह छापेमारी पिछले 24 घंटे से चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिलबाग सिंह को अब तक ठिकानों से 5 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसकी गिनती जारी है।

बता दें कि नेता दिलबाग सिंह के घर से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। उनके ठिकाने से विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, जोकि विदेशी बताए जा रहे हैं। बरामद हथियारों में से कुछ जर्मनी में बने हैं। ईडी की टीम ने 300 जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।

इसके अलावा ईडी ने 5 किलो सोना भी बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक अब तक 5 करोड़ कैश मिल चुका है। इसके अलावा 100 से ज्यादा शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।

spot_img