

हरियाणा (TES): दसूहा होशियारपुर रोड पर भीखोवाल समीप एक स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, वैन हरियाणा के एक प्राइवेट स्कूल की थी। वैन में 12 बच्चे थे जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है।
स्कूल वैन का यह गंभीर हादसा शनिवार सुबह 08.40 पर हुआ। स्कूल वैन भीखोवाल के पास आदोवाल मोड़ के समीप लकड़ी से भरे बलैरो गाड़ी के साथ टकरा गई। हादसे दौरान वैन में बैठे बच्चे गंभीर तरह से घायल हो गए। बच्चों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचा दिया गया। इसके अलावा सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे से जु़ड़ी जांच में जुट गई है।