Friday, April 25, 2025
HomeLatestनवरात्रि के मौके पर बड़ा हादसा, रामलीला स्टेज पर...

नवरात्रि के मौके पर बड़ा हादसा, रामलीला स्टेज पर लगी आग, मची भगदड़

अमृतसर (Exclusive): पंजाब के महानगर से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अमृतसर के रईया इलाके में रामलीला के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, रईया इलाके में श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। मगर, इस बीच सुबह कुछ शरारती युवकों ने मिलकर रामलीला स्टेज पर आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

उस दौरान रामलीला के कुछ पात्र स्टेज पर ही सो रहे थे, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि इससे स्टेज को काफी नुकसान पहुंचा है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। घटना की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस और फोरेंसिक टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण नहीं घटी।फिलहाल जांच की जा रही है, जिसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

spot_img