![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
![](http://theexclusivetalks.com/wp-content/uploads/2024/12/Innocent-nov-728-x-90.png)
जालंधर (Exclusive): पंजाब के महानगर जालंधर से एक दुख खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर-अमृतसर हाइवे पर दो गाड़ियों का जबरदस्त टक्कर हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार गाड़ी ने ओवरटेक की कोशिश में गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वो पलट गई।
पीड़ित आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मलेरकोटला से अपने रिश्तेदार को अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने गया था। तभी पठानकोट चौक स्थित फ्लाईओवर पर चढ़ते समय एक तेज रफ्तार गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार पलट गई। हालांकि इस एक्सीडेट में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मगर, हादसे में 7 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। वहीं, दूसरे कारचालक महेश ने कहा कि वो मेरठ से अमृतसर जा रहा था और तभी उन्होंने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी दी।
वहीं, हादसे का फायदा उठाकर एक चोर ने अपना हाथ साफ कर लिया। पीड़ित समीर ने बताया कि इस हादसे के वक्त किसी ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया। मोबाइल फोन में ही उनके विदेश जाने का टिकट था।