Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestजालंधर के इस मेन चौक में बड़ा हादसा, मौके...

जालंधर के इस मेन चौक में बड़ा हादसा, मौके पर अचानक मची अफरा-तफरी… जानें क्यों

जालंधर (Exclusive): पंजाब के जालंधर शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, बीएमसी चौक पर गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। यह देख लोग घबरा गए।

जानकारी के मुताबिक, बीएमसी चौक पर पांच गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर होने से भारी नुकसान हुआ है। एक गाड़ी फ्लाई ओवर से नीचे आ रही थी, जबकि दूसरी फ्लाई ओवर के नीचे से आ रही थी। दोनों गाड़ियों में तेज टक्कर के कारण पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी चपेट में आ गई।

हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, हादसे के कारण मेन चौक पर लंबा जाम लग गए और आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया गया है और बनती कार्रवाई के अनुसार आरोपी को सजा या जुर्माना लगाया जाएगा।

spot_img