Sunday, April 20, 2025
HomeLatestश्रीकृष्ण की नगरी में बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़ प्लेटफॉर्म...

श्रीकृष्ण की नगरी में बड़ा हादसा, ट्रैक छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी ट्रेन… पढ़ें पूरी खबर

मथुरा (Exclusive): श्री कृष्ण की मथुरा नगरी से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मथुरा जंक्शन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, शकूरबस्ती से आ रही एक ईएमयू ट्रेन अचानक ट्रैक छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। हालांकि हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल का नुकसान होने से बच गया.. नहीं तो यह बड़ा हादसा बन सकता था।

इस हादसे के वक्त स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई लेकिन फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे का वीडिया भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म पर चढ़ा हुआ दिख रहा है। इसकी वजह से प्लेटफार्म पूरी तरह से टूट गया है।

इस हादसे से ट्रेन के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं और इससे प्लेटफॉर्म के ऊपर की शेड को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस हादसे से स्टेशन से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ट्रेन प्लेटफार्म के ऊपर कैसे चढ़ गई। गनीमत यह रही है कि रात 10ः45 पर जब ट्रेन स्टेशन पहुंची, तो सभी यात्री गाड़ी से उतर गए थे।

spot_img