

बनासकांठा: दशहरे से एक दिन पहले गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर कस्बे में दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार को यहां निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर हलचल मची हुई है।
बनासकांठा के कलेक्टर वरुण कुमार बरनवाल ने बताया कि छह कंक्रीट गार्डर स्लैब हाल ही में आरटीओ चेक पोस्ट के पास निर्माणाधीन पुल के खंभों पर लगाए गए थे। दोपहर में ढह गए। सीसीटीवी में यह खौफनाक मंजर कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि मौके से अब तक एक शव बरामद किया गया है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहां मौजूद लोगों ने दावा किया है कि मलबे में दो और लोग हैं। लोग अभी भी घबराएं हुए हैं।
वही दूसरी तरफ, हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन अधिकारियों को पालनपुर जाने के लिए कहा है। यह अधिकारी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।