Saturday, July 26, 2025
HomeCity Newsजालंधर के ये रास्ते आम वाहनों के लिए बंद,...

जालंधर के ये रास्ते आम वाहनों के लिए बंद, रोड साईड कट भी रहेंगे बंद

जालंधर (TES): अगर आप जालंधर में रहते हैं और किसी काम से घर से बाहर निकल रही है तो यह बात ग़ौर कर लें कि जालंधर में भारत जोड़ो यात्रा के कारण कई रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

यह यात्रा अभी थोड़ी देर में ही BSF चौक से शुरू होगी जो पठानकोट बाईपास तक जाएगी। इसके बाद यह यात्रा रेरू बाईपास की तरफ जाएगी। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।

ख़ास बात यह है कि यात्रा में भाग ले रहे राहुल गांधी तथा अन्य VIP की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर जितने भी कट्ट हैं वो भी सब बंद कर दिया गए हैं। यात्रा फ़िलहाल BSE चौक से शुरू होनी है। BSF चौक से लेकर लाडोवाली रोड, अलास्का चौक, मदन फ़्लोर मिल चौक होते हुए रेलवे स्टेशन से दोमोरिया पुल, दोआबा चौक होते हुए पठानकोट बाईपास की तरफ़ जाएगी।

इस रूट पर जितने भी प्रमुख रास्ते हैं वो सब बंद कर दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार इन यात्रा मार्ग पर वाहनों का आना जाना कुछ देर के लिए बंद रहेगा।

इसलिए अगर आप जालंधर के वासी हैं और घूमने के मूड से रविवार को निकले हैं तो इन रास्तों के आस पास न जाएं वरना आप यातायात में फँस सकते हैं।

Click here & Join Us For More Updates

 

spot_img