Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsअब 8-10 Seater एयरक्राफ्ट लेने की योजना बना रही...

अब 8-10 Seater एयरक्राफ्ट लेने की योजना बना रही है भगवंत मान की ‘आम’ सरकार

जालंधर (TES): पंजाब में आम आदमी के तौर पर काम करने का दावा करने वाले भगवंत मान सरकार अब VIP स्तर पर कोई कमी छोड़ने में पीछे नहीं रह रही है।

सरकार की तरफ से अभी तक हेलीकाप्टर का प्रयोग किया जा रहा था जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर अन्य VIP उड़ान भरते थे लेकिन अब पंजाब सरकार अपना एयरक्राफ्ट किराये पर लेने की तैयारी कर रही है।

सूत्रों से खबर मिली है कि सरकार ने 8 से 10 सीटों वाला एयरक्राफ्ट किराये पर लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार की तरफ से टेंडर की डिमांड की गई है। खबर यह भी है कि सरकार के पास पहले से ही हेलीकाप्टर है लेकिन इसके साथ साथ अब एयरक्राफ्ट की जरूरत महसूस कर रही है।

पिछले कुछ महीनों से सरकार किराये पर प्राइवेट जेट लेकर काम चला रही है लेकिन अब सरकार ने इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं ताकि किराये एयरक्राफ्ट हासिल कर सके। इसके लिए निजी कंपनियों को आवेदन के लिए कहा गया है। सरकार फालकॉन 2000 एयरक्राफ्ट किराये पर लेने की योजना बना रही है।

spot_img