Sunday, July 6, 2025
HomeLatestSatellite Image of Gaza: सैटेलाइट तस्वीर में दिखा बाद...

Satellite Image of Gaza: सैटेलाइट तस्वीर में दिखा बाद का मंजर…हर तरफ तबाही ही तबाही

इजरायल व फिलिस्तीन के बीच तनाव लगातार जारी है। हालात सुधरने की बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं। वहीं चौथे दिन भी युद्ध जारी है। इस बीच सैटेलाइट तस्वीर में बर्बादी का खौफनाक मंजर देखा जा सकता है, जिससे हर कोई डरा हुआ है।

इजरायल सेना ने गाजा को घेर हुआ है और वहां हमले पर हमले किए जा रहे हैं। सैटेलाइट तस्वीर में हमास के कब्जे वाले गाजा चेकप्वॉइन्ट के बाद की तस्वीर देखी जा सकती है। ये तस्वीर अमेरिका की इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स पीबीसी ने जारी की है।

बता दें कि, फिलिस्तीनी ने इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने आ गए हैं। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को सबक सिखाने के लेकर लगातार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं।

सऊदी अरब ने 57 मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कोऑपरेशन की आपात बैठक बुलाने की मांग की है। इसके अलावा 22 देशों के संगठन अरब लीग ने भी कल एक आपात बैठक बुलाई है।

spot_img