Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअगर बैंक से ऐसा फोन तो हो जाए सावधान!...

अगर बैंक से ऐसा फोन तो हो जाए सावधान! हो सकते हैं ठगी का शिकार

टांडा उड़मुड़ (TES): पंजाब के टांडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टांडा पुलिस थाने में इंटरनेट के जरिए 2 लोगों के बैंक खातों से पैसों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंटरनेट कॉल करके 2 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ऐसे में पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

ओ.टी.पी. मांग कर ठग लिए पैसे

पुलिस का कहना है कि ये शिकायत वरिंद्र सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर-6 मियाणी और जोध सिंह, संत सिंह निवासी गांव झांस द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 मार्च को उन्हें एक्सिस बैंक से एक फोन आया है। फोन पर व्यक्ति ने कहा कि वह बैंक की मुख्य शाखा का कर्मचारी है। इसके बाद उसने पीड़िता से उनका क्रेडिट कार्ड अपडेट करने की बात कहीं। इसके लिए अज्ञात व्यक्ति ने उनसे ओ.टी.पी. नंबर मांगा। दोनों व्यक्तियों ने बैंक से फोन आया समझकर उन्हें ओ.टी.पी. दे दिया। मगर ऐसा करते ही दोनों के खाते से रुपए कम हो गए। बताया जा रहा है कि एक के खाते से करीब 49,636 रुपए की ठगी हुई तो दूसरे के 19,000 रुपए ठगे गए। ऐसे में दोनों पीड़िता की शिकायत दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

spot_img