Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअगले 24 घंटे तक रहे सतर्क, Punjab के इन...

अगले 24 घंटे तक रहे सतर्क, Punjab के इन जिलों में जारी हुआ Alert

पंजाब (Exclusive): पंजाब में मौसम तेज रफ्तार से बदल रहा है। दिन ब दिन बढ़ रहा कोहरा प्रशासन और लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। चूंकि कोहरे के कारण एक्सीडेंट की संख्या बढ़ गई है। इसी बीच, पंजाब मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों तक अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने जालंधर, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, लुधियाना, कपूरथला, पटियाला, मोगा, संगरूर, तरनतान और शहीद भगत सिंह नगर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

इसी के साथ प्रशासन व विभाग ने घर से निकलने से निकलने वाले और वाहनों की रफतार तेज करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि 30 व 31 दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

बता दें कि कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात पर भी पड़ रहा है। जहां कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया वहीं कई ट्रेनें रद्द होने की भी सूचना मिली है।

spot_img