नई दिल्ली (Exclusive) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण ( Phase II) के मुकाबले (matches) 19 सितंबर से यूएई (UAE)में होने हैं। ये सभी मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी (Franchises)से कहा कि यूएई जाने से पहले सभी सदस्यों को कोरोना के दोनों टीके (Corona Vaccines)लग जाने चाहिए।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि सभी टीमों को बता दिया गया है कि यूएई जाने से पहले सभी टीम के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जानी चाहिए।
इससे यूएई पहुंचने पर समस्या नहीं होगी। मालूम हो कि यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों को 7 दिनों के क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके बाद कोरोना की निगेटिव के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे।
आईपीएल के दूसरे चरण के बचे 31 में से 13 मैच दुबई में खेले जाएंगे। इसके अलावा शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने हैं। ऐसे में सभी देश के खिलाड़ी आईपीएल में उतरना चाहेंगे, ताकि तैयारी को पुख्ता किया जा सके।