Sunday, July 27, 2025
HomeCity Newsजालंधर के इस इलाके में बठिंडा पुलिस की बड़ी...

जालंधर के इस इलाके में बठिंडा पुलिस की बड़ी रेड

जालंधर (TES): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महानगर में बठिंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।

बताया जा रहा है शहर के गुरु नानक नगर इलाके में बठिंडा पुलिस ने रेड कर वहां से अमरजीत नागरा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अमरजीत नागरा का नाम एक हेरोइन तस्करी के मामले में सामने आया था।

बठिडा पुलिस ने कुछ दिन पहले तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनसे बरामद गाड़ी जालंधर के अमरजीत नागरा के नाम पर निकली थी, जिसके बाद बठिंडा पुलिस अमरजीत नागरा की तलाश कर रही थी।

खबर मिली है कि पुलिस अमरजीत नागरा को बठिंडा लेकर गई है, जहां पर उनसे उक्त केस में गहनता से पूछताछ होगी।

spot_img