Thursday, October 16, 2025
HomeLatestबरगाड़ी बेअदबी केस: मुख्य साजिशकर्ता इस शहर से हुआ...

बरगाड़ी बेअदबी केस: मुख्य साजिशकर्ता इस शहर से हुआ गिरफ्तार

पंजाब (TE): इस समय राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 2015 में हुए बरगाड़ी बेअदबी का एक आरोपी पकड़ा गया है। ऐसे में पुलिस के हाथ यह एक बड़ी सफलता लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बेंगलूरू एयरपोर्ट से इस केस का मुख्य आरोपी संदीप बरेटा को डिटेन किया है। बता दें, इस मामले से जुड़ी तीनों एफ.आई.आर. में संदीप बरेटा का नाम शामिल है। उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।

8 साल बाद पकड़ा गया आरोपी

बता दें, बरगाड़ी बेअदबी मामले में पुलिस ने संदीप बरेटा, हर्ष धूरी, प्रदीप कलेर इन 3 आरोपियों के नाम दर्ज किए थे। अब पूरे 8 साल बाद आरोपी संदीप बरेटा को पुलिस पकड़ने में सफल हो पाई है। बता दें, संदीप डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी का सदस्य है।

वहीं बाकी के 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। संदीप बरेटा बेंगलूरू एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। ऐसे में अब फरीदकोट की पुलिस उसे पकड़ने के लिए बेंगलूरू जा चुकी है। वे जल्द ही आरोपी को फरीदकोट कोर्ट में पेश करेगी।

 

 

spot_img