नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इसे लेकर हर उत्साह है और बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच अहम खबर सामने आ रही है। अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम खत्म करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें।
दरअसल, शुक्रवार से छह दिन तक बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। नवंबर के हॉलिडे पर नजर डालें तो 10 से 15 नवंबर तक बैंकों में अवकाश रहेगा।
महीने में कुल 15 छुट्टियां निर्धारित थी। इनमें से कई निकल चुकी हैं। वहीं अब दिवाली, छठ पूजा और भाई दूज पर्व आ रहे हैं। इस कारण बैंकों में काम नहीं होगा। इन छुट्टियों में दूसरे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।
बैंकों में घोषित छुट्टियों की लिस्ट आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। अगर आप कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे थे और अब आपको इंतजार करना पड़ेगा।