

नई दिल्ली (Exclusive): जुलाई (July) में अलग-अलग त्योहारों (Festivals) की वजह से 15 दिन बैंक (Banks) बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद, केर पूजा जैसे त्यौहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे।
जुलाई में पहला त्यौहार 12 तारीख को है। इस दिन इम्फाल, भुवनेश्वर में रथयात्रा को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसकी वजह से यहां बैंक कर्मियों का अवकाश रहेगा। वहीं, महीने की आखिरी छुट्टी केर पूजा की वजह से रहेगी। आइए जानते हैं कि जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
4 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
10 जुलाई – 11 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
12 जुलाई- रथ-यात्रा त्यौहार के कारण भुवनेश्वर और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई- भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई – दुरुकपा तेस्ची त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
16 जुलाई – देहरादून के बैंक हरेला त्यौहार के कारण इस दिन बंद रहेंगे।
17 जुलाई – खर्ची पूजा के कारण अगरतला- शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
18 जुलाई- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
19 जुलाई- Guru Rimpoche’s Thungakar के गंगटोक में इस दिन बैंक बंद रहते हैं।
20 जुलाई- बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई- अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस वजह से बैंक यहां बंद रहेंगे।
24 जुलाई – 25 जुलाई – शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
31 जुलाई – केरा पूजा की वजह से इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
Read More
- जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के बाद मिलिट्री स्टेशन पर Drone हमले की कोशिश
- सिख युवती को किडनैप कर किया निकाह, मचा बवाल
- कैप्टन-सुखबीर के बीच फंसे कांग्रेसी नेता सेखड़ी की तबीयत बिगड़ी
- WhatsApp ला रहा है दो कमाल के फीचर, इन फोन वालों को होगा फायदा
- पंजाब पुलिस में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी खबर, अब पुलिस ही पास करवाएगी फिजिकल टेस्ट
- वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद कैसा होगा कोरोना संक्रमण का असर? क्या कहती है रिपोर्ट
- अब सितंबर नहीं इस महीने तक आएगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर!