Monday, December 23, 2024
HomeLatestकनाडा से आई बुरी खबर, मजदूरों को ले जा...

कनाडा से आई बुरी खबर, मजदूरों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

कनाडा (EXClUSIVE): उत्तरी कनाडा से एक बुरा खबर सामने आई है। दरअसल, यहां खदान श्रमिकों को ले जा रहा एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 8:50 बजे फोर्ट स्मिथ से विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद हुआ। इस हादसे में एक शख्स की जान बच गई है।

हालांकि शख्स की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि नॉर्थवेस्टर्न एयर ने एक खदान के लिए चार्टर उड़ान पर विमान की पहचान जेटस्ट्रीम ट्विन टर्बोप्रॉप के रूप में की थी। दुर्घटना के बाद फोर्ट स्मिथ से सभी उड़ानें आज के लिए निलंबित कर दी गई हैं। इसके साथ ही कनाडा के ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इस दर्दनाक घटना की जांच के लिए एक टीम भेजी है।

spot_img