Monday, September 16, 2024
Trulli
HomeLatestशराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, Punjab में...

शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, Punjab में बढ़ी कीमतें

नई दिल्ली (EXClUSIVE): पंजाब सरकार ने अपनी नई उत्पाद शुल्क नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयातित विदेशी शराब (आईएफएल) की कीमतों में बढ़ेत्तरी करने की योजना बनाई है।

पंजाब कैबिनेट द्वारा अनुमोदित नई उत्पाद शुल्क नीति के अनुसार, 1 अप्रैल से शराब 15 फीसदी महंगी मिलेगी। इसके चलते शराब पीने वाले ज्यादातर लोगों ने 31 मार्च को ही अपना कोटा इकट्ठा कर लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मार्च को शराब की कीमतों में करीब 30 से 40 फीसदी की कटौती की गई थी, जिसके चलते ठेकों पर भारी भीड़ देखने को मिली। सरकार को उम्मीद है कि इस बार ड्रॉ प्रक्रिया से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

बता दें कि सरकार ने वर्ष 2024-25 में ड्रॉ प्रक्रिया आयोजित की, जिसमें विभाग को कुल 9461 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सरकार को ड्रॉ शुल्क से 70 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इस साल नई नीति के मुताबिक देशी शराब का कोटा तय है, जबकि अंग्रेजी शराब और बीयर का कोटा खुला है।

spot_img