जालंधर (TES): देश के हिल स्टेशन डल्होजी से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वहां के एक होटल के कमरे में जालंधर के नकोदर चौक के पास बनी मुनीत फर्नीचर के मालिक के बेटे ने अपनी अंतिम सांसे ली है। कहा जा रहा है कि मरने वाले का नाम हरमिंदर पाल सिंह है जो 25 वर्ष का था। वहीं उनके पिता का नाम कुलविंदर सिंह बताया जा रहा है।
इस कारण हुई मौत
बता दें, मृतक हरमिंदर पाल सिंह उर्फ सुमित पाल घूमने के लिए अपने 3 दोस्तों के साथ डल्होजी गए थे। वहां के एक होटल के कमरे में वे अंगीठी लगाकर सो गए थे। मगर दम घुटने के कारण वे अपनी गवां बैठे। वहीं सुमित के अन्य दोस्तों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें डल्होजी के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
कुछ दिन पहले कनाडा से आया था सुमित
बताया जा रहा है कि हरमिंदर पाल सिंह उर्फ सुमित पाल जालंधर के अजीत नगर का रहने वाला था। मृतक का परिवार उसके शव को लेने के लिए डल्होजी चले गए हैं। वहीं परिवारवालों ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय पहले ही कनाडा से भारत लौटा था। उसके पास कनाडा का पीऑर भी था। वह परिवार में सबसे छोटा बेटा था। 2 दिन पहले ही वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए डल्होजी गया था।