जालंधर (TE): जालंधर उप चुनावों की वोटिंग आज यानी 10 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। बता दें, वोटिंग आज शाम 6 बजे तक की जाएगी। मगर इसके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नॉर्थ हल्के में बूथ कैप्चरिंग वालों ने दूसरे दल के वर्करों के साथ मारपीट की है।
महिला ने लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने किसी पार्टी के वर्करों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि वे अपने साथियों के साथ बूथ पर बैठे काम कर रही थी। मगर वहां पर बूथ कैप्चरिंग करने आए दूसरे दल के वर्करों ने उनके साथ गुंडागर्दी की। उन्होंने उन्हें मारा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।
महिला के बेटे को दी मारने की धमकी
इसके साथ ही महिला ने कहा कि उसके साथ बैठे सहयोगी व उनके बेटे को भी उन वर्करों ने मारा। इसी के साथ वे उनके मोबाइल छीनकर साथ ले गए। महिला ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके बेटे को शाम तक मार देने की धमकी भी दी है। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।