

लुधियाना (EXClUSIVE): पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा। पंजाब में चोरी- लूट, हत्या और मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। अपराधियों को अब पंजाब पुलिस का भी डर नहीं है। पंजाब में आए दिन किसी ना किसी घटना की खबर सामने आती रहती है।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है ग्यासपुरा से, जहां लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। दरअसल, ग्यासपुरा के गुरु तेग बहादुर नगर में लाखों रुपए लूट लिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक मनी एक्सचेंज की दुकान पर 2 युवक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने दुकान के मालिक को बंदूक दिखाते हुए पैसे निकालने के लिए कहा और फिर 1.10 लाख रुपए लूटकर बाइक पर ही फरार हो गए।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उनके जाते ही दुकानदान ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और सीसीटीवी को अपने कब्जे में कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को तलाशने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पकड़ने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।