दिल्ली (Exclusive): पिछले साल वीडियो वायरल होने के बाद लाइमलाइट में आए बाबा का ढाबा मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अभी हाल ही में डिप्रेशन में आकर बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां उनका इलाज होने के बाद हालत को स्थिर देखते हुए छुट्टी दे दी गई है। कांता प्रसाद अपने ढाबे में एक बार फिर लौट आए हैं।
उनके ढाबे में लौटने के बाद उन्होंने पुलिस को एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद इस मामले में एक और नाटकीय मोड़ शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा का ढाबा चलाने वाले कामता प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगने के लिए उन्हें कई यूट्यूबर ने दबाव बनाया था।
फिलहाल पुलिस अब इस बात पर काम कर रही है कि आखिर किन यूट्यूबर की तरफ से ऐसा दबाव बनाया गया है जिसके चलते कांता प्रसाद को आत्महत्या करने की जरूरत पड़ गई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांता प्रसाद का पिछले साल वीडियो वायरल होने के बाद पिछले नवंबर में कांता प्रसाद ने कथित रूप से लोगों द्वारा उनकी मदद के लिए भेजी गई रकम की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।