पंजाब (TE): देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा करने जाते हैं। वे वहां की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करते हैं। बता दें, इस साल यह यात्रा 1 जुलाई को शुरु होने वाली है।
वहीं बताया जा रहा है कि यात्रा शुरू होने के 1 महीने पहले ही सोशल मीडिया पर बाबा बर्फानी की तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में बाबा बर्फानी पूर्ण रूप में प्रकट नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन तस्वीरों में बाबा के दर्शन कर लोगों की आस्था और बढ़ गई है।
62 दिनों तक होगी यात्रा
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से 31 अगस्त तक चलेगी। इस साल ये यात्रा पूरे 62 दिनों तक होगी। अधिकारियों द्वारा यात्रा की अच्छे से तैयारियां की जा रही है।
वहीं इसी बीच अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी ने प्रकट होकर भक्तों को दर्शन दे दिए हैं। प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग में बाबा बर्फानी पूरे आकार में नजर आ रहे हैं।
जी-20 शिखर बैठक खत्म होने के बाद प्रशासन करेगा तैयारी
वैसे तो अभी अमरनाथ की यात्रा शुरु होने में 1 महीने से अधिक समय पड़ा है। मगर मौसम खराब होने के कारण वहां ट्रैक पर बर्फ जमा हो गई है। एक अधिकारी का कहना हा कि बर्फ हटाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। मगर बालटाल और चंदनवाड़ी में जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा यात्रा के शुरू होने से पहले ट्रैक बनाने का काम भी होगा। खबरों की मानें तो जी-20 शिखर की बैठक खत्म होने पर पूरा प्रशासन अमरनाथ यात्रा पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। ऐसे में भक्त बिना किसी परेशानी के बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे।