मुंबई (TES): मुंबई की नई स्टार्टअप कंपनी Odysse Electric अपने नए B2B इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Trot को देशभर में लॉन्च कर दिया है। बता दें, ये एक मजबूत हेवी-ड्यूटी स्कूटर है जो 250 किलोग्राम तक का वजन सहन कर सकता है।
कीमत
वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको बस 99,999 रुपए में मिलेगा। वहीं आप 2,000 रुपए में इस शानदार स्कूटर को बुक करवा सकते हैं।
पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 Watt इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 25 kmph की स्पीड मिलेगी। इसमें 60V 32Ah वाटरप्रूफ डिटैचेबल बैटरी की भी सुविधा है। ऐसे में आप इस स्कूटर को एक बार चार्ज करके 75 किमी की रेंज तक आसानी से ले जा सकते हैं। बात इसे चार्ज करने की करें तो आप करीब 2 घंटे में इसे 60 प्रतिशत और 4 घंटे में पूरे 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। वहीं कंपनी की ओर से इसकी बैटरी पर 3 साल और इंजन पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।
फीचर्स
Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ट्रॉट स्मार्ट बीएमएस, आईओटी ट्रैकिंग डिवाइस, एलईडी ओडोमीटर आदि फीचर्स मिलेंगे।
कलर
आपको ये इलेक्टिक स्कूटर ब्लैक, येलो, मैरून और रेड चार कलर में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे ओडिसी के डीलर्स और स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Odysse के सीईओ को कहना
Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नेमिन वोरा ने बताया कि, हमारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Trot के साथ हमारा टारगेट है कि देशभर में व्यवसायिक कार्यों उदाहरण के तौर पर डिलीवरी को फुल इलेक्ट्रिक करने की सुविधा देना है। वहीं बी2बी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में हमारी एंट्री होने पर ये स्कूटर ऐसा होगा जो बाजार में हलचल मचा देगा। ऐसे में हम trot की तरह बढ़िया व्हीकल लाकर और इस सेगमेंट में नए बैंचमार्क लाते हुए विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगी।