होशियारपुर(TES): पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित होशियारपुर जिले के भरवाईं रोड के गांव सलवारा में रहने वाले आयुष भार्गव ने कराटे प्रतियोगिता में जीता। 9 साल के आयुष ने देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कराटे की नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था।
इस प्रतियोगिता में नन्हे आयुष ने सिल्वर मैडल जीतकर पंजाब के पहले खिलाड़ी बन गए। बता दें, उन्होंने कुल 6 मैचों में से 5 जीते हैं। इससे पहले भी आयुष ने जयपुर में हुए प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल अपने नाम किया था।
आयुष तीसरी क्लास में पढ़ते हैं। इसके माता-पिता का नाम अरुण शर्मा और अर्पिता शर्मा है जो अपने बेटे की इस जीत से बेहद खुश है। इसपर उनके पिता बताते हैं कि आयुष को कराटे खेलने का बहुत ही शौंक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंटरनेशल प्रतियोगिता में मैडल जीतने की तैयारी करने के लिए आयुष रोज शाम को पढ़ाई करके अकैडमी में 2 घंटे कराटे की प्रैक्टिस करते हैं।
वहीं आयुष पढ़ाई में भी काफी तेज है। अरुण शर्मा बताया कि पंजाब के युवाओँ को कराटे खेल का क्रेज अधिक नहीं है। ऐसे में वे चाहते हैं कि उनका बेटा आने वाले समय में पूरे प्रदेश में इस खेल को आगे लेकर जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुरु-शुरु में उन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं बीते 10 महीनों से आयुष पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई के साथ कराटे की तैयारी में जुटे हुए है।